Ansh Pandit Biography :- Age, Networth, Family , GF

Ansh Pandit Biograpahy :- Age, Networth, Family , GF

अगर आप टिकटोक चलाते है तो आप अंश पंडित को बहुत ही अच्छी तरीके से जानते होंगे। लेकिन आज हम आपको Ansh pandit biography & ansh pandit real life style को बताने वाले है। जिसमे हम आपको अंAnsh pandit family, ansh pandit networth , अंश पंडित गर्लफ्रेंड के बारे में जानने वाले है ।

Ansh Pandit Biograpahy :- Age, Networth, Family , GF

Ansh Pandit Biograpahy

हैलो फ्रैंड्स TIKTOK पर बहुत से Creator ऐसे भी हैं जो अपने लुक इस्माइल स्टाइल से फेमस हैं और कुछ Creator ऐसे हैं जो वल्गैरिटी फैला कर फेमस हो रहे हैं। इन्हीं लोगों की वजह से बोला जाता है कि TIKTOK पर कोई भी आसानी से फेमस हो जाता है।

इनके अलावा कुछ Creator ऐसे हैं जो सच में हार्डवर्क करके अच्छा कंटेंट बनाते हैं। Ansh Pandit भी उन्हीं गिने चुने लोगों में शामिल हैं जो TIKTOK पर अपना और Original कंटेंट डालते हैं। आज हम बात कर रहे हैं Shayar Writer TIKTOK Star Ansh pandit biography & लाइफ के बारे में।  (ansh pandit biography)

आज हम बात कर रहे हैं Shayar Writer TIKTOK Star Ansh pandit biography & Real Life के बारे में  Ansh Panditका जन्म 28th September 1999 में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में एक मिडिल क्लास ब्राह्मण फैमिली में हुआ था। वो बचपन से ही दूसरे बच्चों से अलग थे। अंश का दिल बहुत दयालु था। Ansh pandit अपनी स्कूलिंग गाजियाबाद से ही की है।  (ansh pandit biography)

वो काफी छोटे थे तब से ही उनकी मां उन्हें पॉकेट मनी देती थी। अकसर अपनी पॉकेट मनी का ज्यादातर हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों में बांट देते थे और आज भी Ansh अपनी आधी इनकम भूखे बच्चों गरीबों और जरूरतमंदों में बांट देते हैं। उनका ये स्वभाव भी उनके फैन्स को बहुत अच्छा लगता है। Ansh स्कूलिंग के दौरान भी एक समाजसेवी लड़की के नाम से फेमस हो गए थे और बहुत सारे लोग उन्हें राजनीति जॉइन करने को बोलने लगी थीं। पर Ansh को हेल्प करना ही अच्छा लगता था।

Related Post :- 

 

राजनीति में उनका कोई इंट्रेस्ट नहीं था। अंश को समाजसेवा के अलावा रैप सॉन्ग लिखने का भी शौक था। Ansh ने यूट्यूब पर सॉन्ग भी गाया है। वो यू ट्यूब पर 2017 में आए थे पर यू ट्यूब पर उनके स्वरूप को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। Ansh ने यूट्यूब पर कादर Song रिलीज किया था। इसके अलावा उन्होंने और भी रैप सॉन्ग रेकॉर्ड किए थे पर वो रैप सॉन्ग कभी रिलीज ही नहीं हुए। (ansh pandit biography)

Ansh के साथ यू ट्यूब पर कुछ गलत हुआ था क्या हुआ था ये तो कभी रिवील नहीं हुआ पर बताया जाता है कि उन दिनों वो डिप्रेशन में चले गए थे पर ये डिप्रेशन उनका ज्यादा दिन नहीं चला। उनके अच्छे दोस्त लोगों की दुआएं और हमेशा हर कंडीशन में मुस्कुराने का नेचर उन्हें जल्द ही किसी भी डिप्रेशन से बाहर निकाल लेता है। Ansh खुद भी काफी स्ट्रॉन्ग अंश बताते हैं कि उनके पापा उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं चाहे कोई भी कंडीशन हो।  (ansh pandit biography :- Age)

 

Ansh Pandit Family

Ansh की फैमिली में Ansh के अलावा उनके Mom Dad हैं Ansh के पापा तो हमेशा Ansh को सपोर्ट करते हैं पर उनकी मां को ये फेम और tiktok ज्यादा पसंद नहीं। इसके पीछे रीजन ये है कि Ansh कई कई महीनों घर से बाहर पांचला मुम्बई रहते हैं पर उनकी मां नहीं चाहती कि वो ज्यादा दूर रहें। मां का दिल तो मां का दिल ही होता है। अनस भी अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं। (ansh pandit biography)

Ansh Pandit Education

Ansh ने  नोएडा से ग्रेजुएशन किया है। Ansh बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं चाहे उन्हें किसी भी तरह का काम मिले मोटे तौर से सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुके हैं पर आज भी वो खुद को स्टार नहीं बोलते। वो बोलते हैं मैं कोई स्टार नहीं हूं ये तो लोगों का प्यार है जो में इतना फेमस हूं वो अपने फैन्स से बहुत प्यार करते हैं वो अपने फैन्स को फैन्स ने ही फैमिली बोलते हैं।

Ansh Pandit Biograpahy :- Age, Networth, Family , GF

Real Name Ansh Pandit
Profession Peotry
Networth 5 Lack
Weight 57kg
Date of Birth (2021) 23 years 4 months 21 days
Birth Place Ghaziabad, Uttar Pradesh, India
Nationality Indian
Caste Pandit
Father Not Known
Mother Not Known
Brothers Abhishek Pandit and Raj Pandit
Sister Not Known
Girlfriends
NA

 

Related Post :- 

 

#ansh pandit biography#ansh pandit family#ansh pandit networth,#ansh pandit biography #ansh pandit age#ansh pandit girlfriends#

error: Content is protected !!