*Best Republic day speech in hindi* भारत में गणतंत्र दिवस (Republic Day of India) 26 Januari को बड़े उत्सव के तरह में मनाया जाता है, गणतंत्र दिवस को विशेष रूप से स्कूलों में छात्रों के द्वारा। विद्यार्थी, Republic Day पर बिभिन्न प्रकार की गतिविधियों नृत्य , गीत , नाटक में भाग लेते है जो बच्चो की अद्वितीय कौशल और ज्ञान को दर्शाता है। भाषण देना और समूह चर्चा कुछ ऐसी महत्वपूर्ण गतिविधियां हैं जिसमे बच्चे भाग लेते हैं और अपना कौशल दिखाते है। *Best Republic day speech in hindi*
यहाँ पर हम स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और विद्यार्थियों के लिये भारत के गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) पर कई प्रकार का भाषण उपलब्ध करा रहे है। किसी भी दिये गये भाषण का इस्तेमाल करके गणतंत्र दिवस में विद्यार्थी से भाग ले सकते है। गड्तंत्र दिवश के लिए आपको जो भी बताने वाले है , वो बहुत ही सरल और आसान भाषा में लिखा गया है , जिससे बच्चे को बिना किसी झिझक से सबसे सामने मंच में अपना भसड़ बोलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। *Best Republic day speech in hindi*
Best Republic day speech in hindi
1. Republic Day Speech
आप सभी को सुबह की नमस्कार। मेरा नाम Your Name है और मैं कक्षा Your Class में पढ़ता हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अपने राष्ट्र के बेहद खुशहाली अवसर पर आप और हम सभी यहाँ इकट्ठा हुये हैं जिसे गणतंत्र दिवस कहते हैं। मैं आप सबके सामने इस खुशहाली के अवसर पर भाषण पढ़ना चाहता हूं। सबसे पहले मैं अपने क्लास टीचर का धन्यवाद देना चाहूंगा जिनकी वजह से ही मुझे आज इस कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर मेरे देश के बारे में कुछ बोलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। *Best Republic day speech in hindi*
15 अगस्त 1947 से ही भारत एक स्व-शासित देश चूका है। 1947 में 15 अगस्त को ब्रिटिश शासन से भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई जिसे हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में प्रतिवर्ष मनाते हैं। हालांकि, 1950 से 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ, इसलिये हम 26 जनवरी को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस Republic Day के रुप में मनाते हैं। 2021 में इस वर्ष, हम भारत का 70वां गणतंत्र दिवस मना रहें हैं। *Best Republic day speech in hindi*
गणतंत्र का अर्थ है की, देश में रहने वाले प्रत्येक लोगों की सर्वोच्च शक्ति और सही दिशा में देश के नेतृत्व के लिये राजनीतिक नेता के रुप में अपने प्रतिनीधि को चुनने के लिये सिर्फ जनता के पास ही अधिकार है। इसीलिए विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है। जहाँ जनता अपना नेता प्रधानमंत्री के रुप में चुनती है। हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में “पूर्ण स्वराज” के लिए बहुत संघर्ष किया। उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया ताकि उनकी आने वाली पीढ़ी को संघर्ष न करना पड़े और देश को आगे ले जाना पड़े। *Best Republic day speech in hindi*
हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री आदि हैं। भारत को एक आजाद देश बनाने के लिये हमारे देश के वीर क्रन्तिकारी लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ़ लगातार लड़ाई की। अपने देश के लिये क्रांतिकारिओं ने अपने जान की आहुति दी , हम इनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकते हैं। हमें ऐसे महान अवसरों पर इन्हें याद करते हुये सलामी देनी चाहिये। केवल इन लोगों की वजह से ये मुमकिन हुआ कि हम अपने दिमाग से सोच सकते हैं और बिना किसी दबाव के अपने राष्ट्र में मुक्त होकर रह सकते हैं। *Best Republic day speech in hindi*
हमारे भारत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी थे। जिन्होंने एक बहुत अच्छी बात कहा था कि, “एक संविधान और एक संघ के क्षेत्राधिकार के तहत हमने इस विशाल भूमि के संपूर्ण भाग को एक साथ प्राप्त किया है जो यहाँ रहने वाले 320 करोड़ पुरुष और महिलाओं से ज़्यादा के लोक-कल्याण के लिये जिम्मेदारी लेता है”। कितने शर्म से ये कहना पड़ रहा है कि हम अभी भी अपने देश में अपराध, भ्रष्टाचार और हिंसा (आतंकवाद, बलात्कार, चोरी, दंगे, हड़ताल आदि के रुप में) से लड़ रहें हैं।*Best Republic day speech in hindi*
फिर से, सभी को देश को ऐसी गुलामी से बचाने के लिए एक साथ रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह अपने देश को विकास और प्रगति की मुख्यधारा में जाने से पीछे खींच रहा है। उन्हें और अधिक हल करने के लिए, हमें अपने सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता आदि के बारे में पता होना चाहिए। *Best Republic day speech in hindi*
डॉ अब्दुल कलाम ने कहा है कि “अगर एक देश भ्रष्ट्राचार मुक्त होता है और सुंदर मस्तिष्क का एक राष्ट्र बनता है, मैं दृढ़ता से महसूस करता हूं कि तीन प्रधान सदस्य हैं जो अंतर पैदा कर सकते हैं। वो पिता, माता और एक गुरु हैं”। भारत के एक नागरिक के रुप में हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिये और अपने देश को आगे बढ़ाने के लिये सभी मुमकिन प्रयास करना चाहिये। धन्यवाद, जय हिन्द। *Best Republic day speech in hindi*
इन्हे भी पढ़े :-
- Best 20 happy new year status 2021
- Easy WhatsApp Marathi Status 2021 |
- Exam status in marathi
- 200+ Attitude Status In Marathi मराठी एटीट्यूड स्टेटस
2. Republic Day Speech In Hindi
मेरे आदरणीय हेडमास्टर मैडम, मेरे आदरणीय सर और मैडम और मेरे सभी सहपाठियों को सुप्रभात। हमारे गणतंत्र दिवस पर कुछ बोलने का इतना अच्छा अवसर देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरा नाम Your Name है और मैं कक्षा Your Class में पढ़ता हूँ।*Best Republic day speech in hindi*
आज, हम सभी अपने राष्ट्र के 66 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। यह हम सभी के लिए एक महान और शुभ अवसर है। हमें एक-दूसरे को बधाई देना चाहिए और अपने राष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए। हम हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्योंकि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। *Best Republic day speech in hindi*
हम 1950 से लगातार भारत का गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं क्योंकि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ लोग देश का नेतृत्व करने के लिए अपना नेता चुनने के लिए अधिकृत हैं। डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे। *Best Republic day speech in hindi*
जब से हमने 1947 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की, तब से हमारा देश बहुत विकसित हुआ है और शक्तिशाली देशों में गिना जाता है। विकास के साथ-साथ कुछ कमियाँ भी उत्पन्न हुई हैं जैसे असमानता, गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा आदि। हमारे देश को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में से एक बनाने के लिए, आज हमें इस तरह की समस्याओं को हल करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। समाज। धन्यवाद, जय हिंद! *Best Republic day speech in hindi*
इन्हे भी पढ़े :-
- Best 20 happy new year status 2021
- Easy WhatsApp Marathi Status 2021 |
- Exam status in marathi
- 200+ Attitude Status In Marathi मराठी एटीट्यूड स्टेटस
Shrikant Vadnere is the chief Digital Marketing Expert and the Founder of Blog24.org,studyjobline.blog24.org and phyxzn.com He has a very deep Interest in all technology and Business related topics what so ever.