Quick Tips for Finding a New Job – नौकरी पाने के लिए कुछ खास बाते

Quick Tips for Finding a New Job

Quick Tips for Finding a New Job– हर को अपने कॉलेज होते ही नौकरी ढूढ़ना शुरू कर देता है। और काफी घूमने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिलती है फिर वह अपने नौकरी ना मिलने का कारन education system और गवर्नमेंट को देता है।

Quick Tips for Finding a New Job

कब भी आप कोई जॉब ढूंढ़ते हो तो उस जॉब को पाने के लिए जिस तरह आपका एजुकेशन होना जरुरी है उसी तरह उस जॉब को पाने के लिए आपकी तयारी भी होनी चाहिए।





RELATED 

What is Share Market In Hindi : शेयर बाजार क्या है?

Share Market Marathi -डिमॅट म्हणजे काय?

Make Money Online

हर कोई नया इंसान जब नौकरी ढूढ़ने निकलता है तब उसे इन बातो की मालूमात नहीं होती है और वह अपना काफी वक़्त बर्बाद कर देता है। इसलिए आज हम आपको कुछ खास बाते बतानेवाले है जिससे आपको नयी जॉब मिलने में आसानी होगी।

सूचना क्रांति के इस युग में नौकरी पाने के लिए आप इन कारगर उपायों को अपना सकते हैं.




  • अगर आप नयी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि हर समय अपने अपडेटेड रिज्यूम की हार्ड कॉपी, खाली लिफाफे, Stamp अपने पास रखें.
  • जब भी आप की किसी news paper की नौकरी की एड्स पर आपकी नजर पड़े, आप तुरंत एप्लाई कर सकें इसलिए हमेशा अपना रिज्यूम डिजिटल फॉर्म में अपने मेल पर भी रखें. इससे आप कभी भी रिज्यूम की कॉपी हासिल कर सकते हैं.

Important Quick Tips for Finding a New Job

  • किसी भी जॉब के लिए एप्लाई करते समय उस पर कवरिंग लेटर जरूर लगायें.
  • जॉबसे रिलेटेड इन्फॉरमेशन के साथ उस लेटर में अपनी प्रेजेंट जॉब की डिटेल भी दें.

Used Your Business To Finding a New Job

किसी भी फील्ड में सफलता पाने के लिए कॉन्टेक्ट्स भी काफी काम आते हैं.इसलिए हमेशा अपने बिज़नेस संबंधों को बेहतर बनाएं.जब अभी आप कोई जॉब छोड़ देते हो तभी अपने पहले जॉब वाले दोस्तों के हमेशा टच में रहा करे। साथ ही जब भी आप कही जॉब करते हो तो एकदम शांत ना रहे हमेशा ऑफिस में घुल मिलकर रहे नए दोस्त बनाये।





हर डिपार्टमेंट के employee से अपनी पहचान बनाये रखे ना जाने कौन कब आपको मदत कर दे।

  • बहुत सारी नौकरियों के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकलता, इसलिए अपने जानने वालों को भी बता दें ताकि जब भी किसी को नई जॉब की जानकारी मिलेगी, वह आपको सूचित करेगा.
  • जब भी किसी नई नौकरी की जानकारी मिले, तुरंत संपर्क करें. उसे कल पर न टालें. ऐसा सोचना पछतावे का कारण बन सकता है.
  • नौकरी तलाशने के लिए आप जॉब सर्च इंजन पर रजिस्टेशन करायें. इससे जॉब की सूचना मेल पर मिल जायेगी.
  • बेहतरीन जॉब पाने के लिए खुद को अपडेट रखना बेहद जरूरी है.
  • आप अपनी फिल्ड से संबंधित सारी जानकारी रखें ,ऐसे में किसी से भी होने वाले इंटरव्यू में आप आत्मविश्वास से उत्तर दे सकेंगे
  • जहां तक संभव हो Microsoft Word में ही सीवी बनायें,क्योंकि यह आसानी से हर जगह ओपन  हो जाता है.




error: Content is protected !!