Jaya Kishoriji Biography Age,Married, Husband, History 2021

कौन है साध्वी Jaya Kishori जिनके Marriage के बारे में गूगल पे काफी सर्च किया जाता है

दोस्तों अगर आपको कोई कहे की चलो हम भजन सुनने जाते है तो आप तुरंत ही उस बात को टाल दोगे क्योकि हम सबकी सोच यह बन चुकी है की भजन सुनना या सुनाना सिर्फ बूढ़े लोगो का काम है।

पर दोस्तों आज हम उस महान आत्मा के बारे में जानेंगे जिन्होंने यह सोच ही बदल दी है जिनका नाम आज हर कोई आदर से लेता है और उनके सुन्दर भजन सुनकर हर युवक आज अध्यात्म की और बढ़ रहा है।

Jaya Kishoriji Biography Age,Married, Husband, History 2021

Jaya Kishori जी भगवान श्री कृष्ण जी की भक्त है और वह अपने कथा ,भजन और गायन से लोगो को भगवान कृष्ण की लीलाओ के बारे में बताते है। Jaya Kishori की आवाज में वह जादू है की जब कोई उनकी कथा या भजन को सुनता है तो वह इंसान पूरी तरह से भगवान कृष्णमय हो जाता है।




कब करेंगी जया किशोरी जी शादी

दोस्तों कही लोग जाया किशोरी जी को देखते ही उनके बारे में गूगल पे सर्च करना शुरू कर देते है उन सब में सबसे ज्यादा लोग जाया किशोरी जी के husband या उनके शादी के बारे में जानना चाहते है।

इसीलिए में आपको यहाँ बता दू की जाया किशोरी जी की अबतक शादी नहीं हुई है। जब एक बार इंटरव्यू में उन्हें अपने शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी बड़ी सरलतासे इस सवाल का जवाब दिया। उनका शादी के बारे में मत है की शादी के पहले किसी व्यक्ति को अच्छे से जानना जरुरी है जिसके बाद उससे शादी के बारे में सोचना चाहिए।

जया किशोरी जी की फी कितनी है ?

दोस्तों जया किशोरी जी का भजन हर किसी के दिल को छू जाता है। इसलिए हर कोई चाहता है की जाया किशोरी जी का भजन अपने शहर या गांव में हो इसलिए हर कोई जाया किशोरी जी के भजन कार्यक्रम के फी के बारे में जानना चाहता है उन सबको हम बता दे की मिली हुयी जानकारी के अनुसार जया किशोरी जी अपने एक कार्यक्रम के लिए करीब १० लाख तक की फी लेती है। जिसमे से आधी रकम एडवांस में ली जाती है।




दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की जया किशोरी जी इतने ज्यादा पैसे लेती है पर दोस्तों इन पैसो में से काफी बड़ा हिस्सा वह समाज कार्य में दान करती है।

Jaya Kishori जी की Career

जया किशोरी जी जब ७ साल की थी तब बसंत पंचमी के दिन उसने पहली बार सत्संत प्रवचन किया था। किशोरी जी जैसे ही बड़ी होती गयी वैसे ही उनमे हुनर भी आते गए

जया किशोरी जी ने संस्कृत भाषा में ९ साल के उम्र में शिव तांडव स्तोत्रम, रामाष्टकम जैसे गाना गाये है।  लोग जया किशोरी जी के भजन को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। किशोरी जी बीकॉम किये है

Jaya Kishori जी की Biography

नाम जया शर्मा
जन्म तिथि 13 जुलाई, 1995
जन्म स्थान सुजानगढ़, राजस्थान (भारत)
स्थायी पता कोलकाता
पिता का नाम पूज्य राधे श्याम जी हरितपाल (शिव शंकर शर्मा)
माता का नाम पूज्य गीता देवी हरितपाल ( Sonia Sharma)
बहन का नाम चेतना शर्मा
भाई अज्ञात

 

Jaya Kishori जी की Biography में हम आज आपको जया किशोरी जी के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देनेवाले है।

Additional Information

Height 5 ‘3 “
Eye color black
Hair Color Black
Date of Birth 13 July 1995 (Thursday)
Age (till 2020)  25 years
Birthplace Sujangarh, Rajasthan
Nationality Indian
Zodiac Cancer
School • Shree Shikshasan College, Kolkata
• Mahadevi Birla World Academy, Kolkata
Educational Qualification Bachelor of Commerce
Religion Hinduism
Caste Gaur Brahmin
Food Habit: Vegetarian
Address Balaji Ganga Complex 105 D Bidhan Nagar Road, Near Altdanga Bidhan Nagar Railway Station, Kolkata – 700067
Hobbies Singing, Listening to Music
Marital Status Single
Husband N / A
Favorite singer Asha Bhosle
Favorite politician Narendra Modi, Sushma Swaraj
 




जया किशोरी जी की प्रसिद्ध भजन 

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

  • आज हरी आये विदुर घर
  • राधिका गौरि से
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
  • जगत के रंग क्या देखू
  • आज हरी आये विदुर घर
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • माँ बाप को मत भूलना

  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा

Related Post :-

 

Award & Achievement

  • जया किशोरी जी को भव्य पुरुस्कार मिले है जिसमे “भारतीय युवा अद्वैत गुरु पुरस्कार” जैसे पुरुस्कार भी शामिल है ।
  • जया किशोरी जी को ‘जय हिंद रत्न पुरस्कार’ हुडा मैदान में सम्मन्ति किया गया था।

जया किशोरी जी की Unknown Fact  

जया किशोरी जी एक बहुत ही अच्छी हिन्दू कथाकार के साथ साथ बहुत ही अच्छी मोटिवेशन स्पीकर भी है।




जया किशोरी की कुछ कुछ ऐसे बातें है जिसे शायद ही कोई जनता होगा , तो चलिए फ्रेंड्स हम आपको जया किशोरी जी के कुछ Unknown Fact को आपको बताते है ।

  • जया किशोरी जी को ध्यान युग की मीरा माना जाता है।
  • जया किशोरी जी भगवान श्री कृष्णा की प्रति बहुत अधिक समर्पड़ के कारण ही जया किशोरी जी का नाम किशोरी जी हुआ है ।
  • कहा जाता है किशोरी जी 7 साल के उम्र से ही उपदेश देना स्टार्ट कर दिया था।
  • किशोरी जी ने ९ साल की उम्र में लिंगाष्टकम, शिव स्तोत्रम जैसे और भी बहुत से गाना , गाना स्टार्ट कर दिए थे ।
  • किशोरी जी के पुरे विश्व में सोशल मीडिया में लाखो फोलोवर है
  • जया किशोरी जी प्रवचन के साथ , शास्त्रीय नृत्य करना बहुत पसंद है।
  • किशोरी जो को प्रकृति से बहुत ज्यादा प्रेम है।
  • गोविंदराम मिश्र और स्वामी रामसुख दास और पंडित विनोद कुमार जी सहल के द्वारा किशोरी जी को पढ़ाया गया है ।

Related Post :-



error: Content is protected !!