Black Moon

आज रात आसमान में देखें काला चांद, जानिए क्या है

19 मई शुक्रवार को अमावस्या का चंद्रमा ब्‍लैक मून होगा  

ब्लैक मून की यह घटना इससे पहले साल 2016 में हुई थी 

अमावस्या को न दिखने वाले चंद्रमा के नामकरण के बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 21 मार्च से आरंभ होकर 21 जून को समाप्‍त होने वाली तीन महीने की खगोलीय बसंत ऋतु में 2023 में चार अमावस्या आ रही हैं ।

शुक्रवार 19 मई को तीसरी अमावस्या है। तीन महीने के किसी एक सीजन में चार अमावस्या आने पर तीसरी अमावस्या को ब्‍लैक मून कहा जाता है। 

Black Moon

यह घटना लगभग 33 महीनों बाद होती है  

( काला चांद )

अंग्रेजी महीने में अगर दो अमावस्या होती है तो महीने की दूसरी अमावस्या को भी ब्‍लैक मून कहते हैं  

आगामी ब्‍लैक मून 31 दिसम्‍बर 2024 को देख पाएंगे