Indian Search Engine| भारत के टॉप 10 सर्च इंजन
Indian Search Engine– दोस्तों आज दुनिया में हर किसी के पास स्मार्टफोन आ गया है चाहे फिर कोई व्यक्ति किसी गांव में रहता हो या किसी बड़े शहर में हर कोई अभी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने लगा है।
स्मार्टफोन और जिओ के कारन आज इंडिया के हर इंसान के पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है ऐसे में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो गूगल को नहीं जानता हो। दोस्तों दुनिया के सभी स्मार्ट फोन और PC में आपको गूगल सर्च इंजन ही दिखाई देगा।
ऐसा नहीं है की दुनिया और कोई सर्च इंजन नहीं है। पर जिस तरह गूगल इंटरनेट की दुनिया पे राज करता है दूसरा ऐसा कोई सर्च इंजन नहीं है जो गूगल को replace कर पाए। हाला की चाइना में अभी भी सिर्फ चाइना का ही सर्च इंजन इस्तेमाल किया जाता है।
पर अब आप यह सोच रहे होंगे की क्या चाइना के ही तरह इंडिया का भी कोई सर्च इंजन था या है ? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके इसी सवाल का जवाब लाये है। आज हम आपको भारत के टॉप १० सर्च इंजन के बारे में बतानेवाले है।
Top 10 Indian Search Engines list
Indian Search Engine– अगर आप भी मेरी ही तरह यह जानना चाहते हो की वह १० सर्च इंजन कौनसे है जो हमारे इंडिया में बने थे या बने है तो हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। यहाँ हमने इंडिया के टॉप १० सर्च इंजिन के बारे में सभी जानकारी विस्तार से दी है।
123Khoj.Com (123खोज.कॉम )
यह एक इंडियन सर्च इंजन है यह बिलकुल गूगल की ही कॉपी है। 123Khoj.Com को देखते है तो आपको ऐसा लगेगा की आप गूगल ही सर्च कर रहे हो।
123Khoj.Com का इंटरफ़ेस जरूर गूगल की ही तरह है पर यह गूगल की तरह well developed और बेहतर नहीं है। 123Khoj.Com की शुरुवात २०१४ में चंडीगढ़ से हुयी।,चंडीगढ़ में ही 123Khoj.Com का Head Quarter है. 123Khoj.Com में जो भी रिजल्ट दिखाई देते है वह काफी low quality का और अधूरा है।
शायद ही फंडिंग के कमी से या गूगल जैसे बड़े प्लेयर के सामने खड़े होने का सहस 123Khoj.Com नहीं कर पायी वरना इंडिया को 123Khoj.Com भी आज पॉपुलर होता।
Guruji.com (गुरूजी.कॉम)
गुरूजी (guruji.com):- गुरूजी (guruji.com) यह सबसे पहला इंडिया का सर्च इंजिन माना जाता है। guruji.com की शुरुवात IIT Delhi से graduated दो दोस्तो ने २००६ में की थी जिनका नाम नुराग डोड और गौरव मिश्रा था ।
इंडिया के इन दो स्टूडेंट्स ने कुछ नया करने के मकसद से और इंटरनेट के दुनिया में भारत को आगे बढ़ाने के लिए इंडियन सर्च इंजिन बनाने के सोचा था। अपने इसी सपने पूरा करने के लिए यह दोनों ने California जाकर Sequoia Capitals से 70 लाख डॉलरों का फंड उठाया और अपने सपने को पूरा करने के लिए Guruji.com नाम से एक स्वदेशी सर्च इंजन बनाया।
गुरूजी (guruji.com) कि शुरवात ही इंडियन लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। गुरूजी (guruji.com) में भारतीय लोगो के पसंदीदा music और artist सर्च करने का ऑप्शन भी था। काफी अच्छे से चलने के बाद भी किसी कमी की वजह से गुरूजी (guruji.com) दुनिया के बड़े कंपनियों के सामने नहीं टिक पाया और 2011 में गुरूजी (guruji.com) बंद किया गया।
Epic Search (ऐपिक सर्च )
ऐपिक सर्च (Epic Search):- एक ऐसा advance level का गूगल सर्च इंजिन था जो भारत में नहीं बना पर इसे आलोक भारद्वाज नाम के इंडियन व्यक्ति ने इंडिया के लोगो की टेन्डेन्सी को ध्यान में रखते हुए २०१० में बनाया था। Epic Browser काफी एडवांस लेवल का होने के कारन इसका इस्तेमाल काफी difficult था।
Bilsir.com (बिलसर.कॉम )
2011 में स्थापित की गई भारतीय सर्च इंजिन है bilsir.com जो किसी particular सर्च के लिए ही जाना जाता है हम Hotel, Music, Shopping, Jobs आदि के बारे में bilsir.com पर search कर सकते हैं।
Rediff.com (रेडिफ़.कॉम)
इंडिया में कुछ सालो तक सबसे पॉपुलर होने वाला सर्च इंजन rediff ही था अगर आप अपने बड़े भैया या किसी बुजुर्ग से पूछोगे तो वह आपको rediff या rediffmail के बारे में जरूर बताएँगे।rediff की शुरुकात 1996 में हुयी थी यह दिखने में बिलकुल yahoo के तरह था। शुरवाती दिनों में मेरा ईमेल अकाउंट भी reddifmail में था।
Justdial (जस्ट डायल)
जस्ट डायल (Justdial)- को भी आप एक सर्च इंजन ही मान सकते हो यहाँ हर एक इंडियन बिज़नेस की जानकारी आपको मिल जाती है। Justdial एक successful डिजिटल platform है जहाँ इंडिया के सबसे ज्यादा बिज़नेस की जानकारी उपलब्ध है। Justdial की शुरुवात 1996 में VSS Mani ने मुंबई में की थी।
13Tabs (13टैब्स)
13Tabs.com– २०१६ में यह कंपनी इंडिया के धनबाद शहर के दो भाइयो ने मिलकर की है। जिनका नाम सागर और वरुण मिश्रा है। 3 साल की कड़क मेहनत के बाद 2016 में 13Tabs.com के नाम से इस indigenous search engine को लॉन्च किया।बड़े भाई सागर ने जयपुर से Electronics & Telecommunication में B.Tech किया है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्हें एक Indian Search Engine बनाने का ख्याल आया। उसी वक्त उनके छोटे भाई वरुण ने भी अपनी इंजीनियरिंग खत्म की और इसके बाद से ही दोनों भाई इस सर्च इंजन को बनाने में जुट गए।
साल 2016 में launching के समय इस सर्च इंजन में 7 करोड़ से ज्यादा web pages अवेलेबल थे, जिनकी संख्या आज कई गुना बढ़ गई होगी ।13Tabs.com सर्च इंजन बनाने के दौरान इन दोनों भाइयों के 3 कंप्यूटर क्रैश हो गए थे।अगर user experience की बात करें तो 13tabs इंडियन सर्च इंजनों के मुकाबले बहुत ही शानदार और relevant सर्च रिजल्ट्स दिखाता है। इसके अलावा इसमें कई सारे नए फीचर्स जैसे- Fact Checker भी शामिल किये गए हैं। इसे एकबार जरूर try करें।
iBharat.org (आई भारत सर्च इंजन)
IBharat.Org जी के नाम से ही आपको पता लग जाता है की यह एक इंडियन ब्राउज़र है। IBharat.Org का निर्माण संजय जाट जी ने किया हैं. उन्होंने साल 2014 में IBharat को Launch किया था. IBharat जब Launch हुवा था तो इसके Data
Base में 1 लाख Web Page थे यह संख्या निरंतर बढती जा रही है.
IBharat.Org सिर्फ इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि globally सर्च करने के इरादे से बनाया गया है पर देशी लोगो के बारे में सोचकर IBharat.Org ने अपने Platform पर स्वदेशी Tab भी Add किया है जो User को भारत के उत्पादों की जानकारी देगा. IBharat ने Play Store और I Store पर अपने App को भी Launch किया है.
You Also Read :-
- गूगल (Google) में अपना नाम और फोटो कैसे डाले |
- Free Unique Hindi Article generator Tool
- Content का hindi meaning क्या होता है?
Neeva Search Engine ( नीवा सर्च इंजन )
Neeva.Co कि शुरुवात श्रीधर रामास्वामी और विवेक रघुनाथन जी ने २०१८ में की थी। श्रीधर रामास्वामी और विवेक रघुनाथन दोनों ने अपने शुरवाती दिनों में गूगल में काम किया था जिसके बाद उन्होंने इंडिया का अपना सर्च इंजन बनाया। Neeva बनाने के पीछे सबसे बड़ा मकसद था की यूजर को सिर्फ अपने पसंदीदा सर्च रिजल्ट्स मिले ना की ads देखने को मिले।
Neeva Search Engine एक Private और भारतीय Ad-Free Search Engine होने की वजह से Neeva Search Engine को अपना काम करने के लिए Neeva यूजर से ७०० rs चार्ज करते है।
Qmamu (क्यू मामू सर्च इंजन)
इंडिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है यहाँ हर गली में एक जीनियस रहता है इसकी प्रचिती Qmamu.Com से आती है Qmamu.Com की शुरवात 23 साल के निशित धनानी ने 26 जनवरी 2021 को अहमदाबाद में की Qmamu का Head Quarter भी अहमदाबाद में ही है।
। निशित धनानी अपने कंपनी का नाम Qmamu Technology Pvt. Ltd. Qmamu एक बेहतरीन search engine है जिसमे आपको Shopping, Image, Video, News के Option दिखाई देंगे जिससे आप आसानी से अपनी पसंदीदा चीजे ढूंढ पाओगे।
क्या भारत का अपना कोई सर्च इंजन है ?
हां दोस्तों भारत के कही लोगो ने इंडिया के लिए सर्च इंजन बनाना चाहा और guruji.com जैसे कही सर्च इंजिन बने भी पर वह सभी गूगल की तरह सफल ना हो पाए।
भारत का पहला Search Engine कौन सा था?
Guruji.com यह भारत का सबसे पहला सर्च इंजन था।
Guruji Search Engine बंद कब हुआ?
गूगल जैसे कही बड़े प्लेयर्स के सामने टिक पाना मुश्किल होने के कारन Guruji Search Engine 12 अक्टूबर 2012 को पूरी तरह बंद हो गया.
Indian search engine लिस्ट ?
भारत में बने कुछ महत्वपूर्ण सर्च इंजन के नाम हम आपको बताते है।
1) Guruji.com
2)123khoj.com
3)Qmamu.com
4)Ibharat
5)13tabs
Shrikant Vadnere is the chief Digital Marketing Expert and the Founder of Blog24.org,studyjobline.blog24.org and phyxzn.com He has a very deep Interest in all technology and Business related topics what so ever.