Kotak Mahindra bank sarkari hai ya private | कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट ?

दोस्तों कही लोग होते है जिन्हे यह पता नहीं होता है की सरकारी बैंक कौनसी है और private बैंक कौनसी है। इसी तरह हमारे एक पाठक का एक सवाल था की Kotak Mahindra bank sarkari hai ya private | कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट ? तो आज के आर्टिकल में हमने उनके इस सवाल का विस्तार से जवाब दिया हुआ है। हमने आज के Kotak Mahindra bank sarkari hai ya private | कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट ? इस आर्टिकल में वह सारी जानकारी प्रदान की है जिसे पढ़ने के बाद आप को आसानी से पता चल जायेगा की कौनसी बैंक सरकारी है और कौनसी बैंक प्राइवेट है।

Kotak Mahindra bank sarkari hai ya private

कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Kotak Mahindra Bank Sarkari Hai Ya Private)

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के बारे में आप लोगो ने सुना ही होगा। तो आप को बता दे की कोटक महिंद्रा बैंक एक निजी बैंक हैं ! भारत में कुल 21 निजी बैंक हैं ! उसमे से एक कोटक महिंद्रा बैंक हैं .

कोटक महिंद्रा बैंक हमारे भारत की एक प्रमुख प्राइवेट लिमिटेड बैंक हैं। इसलीय कोटक महिंद्रा बैंक को कमर्शियल बैंक भी कहा जाता हैं और सहायक फाइनेंशियल ग्रुप भी कहा जाता है… कोटक महिंद्रा बैंक की विश्वसनीयता की बात करे तो इस बैंक ने देश की जनता के बीच अच्छी जगह बनाई है.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) कितनी बडी है ईसका अंदाजा हम  इससे लगा सकते हैं की इस बैंक मे कुल 70 हजार से जादा कर्मचारी काम करते है.आनेवाले कुछ दिनो मै कोटक महिंद्रा बैंक ऍग्री और हेल्थ जैसे क्षेत्र मै निवेश करणे वाली भारत की सबसे बडी बैंक बनणे जा रही हैं.

श्री. उदय कोटक जी द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना 1985 में भारतीय वित्तीय सेवाओं को समुह द्वारा की गई थी ! फरवरी 2003 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोकट महिंद्रा फाईनेंस लिमिटेड को एक बैंकिंग लायसेंस जारी किया जिसके बाद महिंद्रा फाईनेंस लिमिटेड का रूपांतरण कोटक महिंद्रा में हो गया। आप को बता दे की बैंक में परिवर्तन होने वाली भारत की पहिली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी कोटक महिंद्रा बैंक बनी हैं.

Related Article

Mobile Se Bank ka Paisa kaise check karen

HDFC Bank App या Net Banking से Bank Statement कैसे निकाले ?

loan app | Instant loan app अब सभी को मिलेगा लोन .

कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में कुछ जरुरी जानकारी

दोस्तों अब आप ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) सरकारी है या प्राइवेट (Kotak Mahindra Bank Sarkari Hai Ya Private) इसके बारे में जानकारी ले ली है। अब हम आप को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के बारे में कुछ ऐसी जानकारी बतानेवाले है जो शायद ही आप जानते होंगे।

  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) कैसा बैंक है

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भारत देश की तिसरी सबसे बडी प्राइवेट क्षेत्र की बैंक है…भारत के प्राइवेट बैंको में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का नंबर HDFC Bank और ICICI बैंक के बाद आता हैं ! अभी के समय में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बिज़नेस और बैंकिंग सर्विसेस को देखते हुए लगता है की कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) जल्द ही ICICI बैंक के आगे जाकर भारत की 2 सबसे बड़ी बैंक होगी।

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना कब और किसने की थी  ?

श्री. उदय कोटक जी ने कोकट महिंद्रा फाईनेंस लिमिटेड इस कंपनी की स्थापना की थी जिसे फरवरी 2003 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग लायसेंस दिया जिसके बाद महिंद्रा फाईनेंस लिमिटेड का रूपांतर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में हुआ।

 

  •  कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या निजी (Kotak Mahindra Bank Sarkari Hai Ya Private).

हमारा आज का आर्टिकल आप के इसी सवाल के लिए था। फिर भी हम आप को बता दे की कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) एक निजी क्षेत्र की कमर्शियल बैंक हैं.

 

  • कमर्शियल बैंक किसे कहते हैं?

आसान भाषा में समझाए तो कमर्शियल बैंक का मतलब हैं की जो बैंक अपने ग्राहकों से ठेवी के स्वरुप में पैसे जमा करती हैं ,और व्यापार – व्ययसाय के लिए दूसरे ग्राहकों को कर्ज जैसी सुविधा देती हैं… उन्हे कमर्शियल बैंक कहते हैं.

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुख्यालय कहा स्थित हैं ?

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुख्यालय मुंबई ( महाराष्ट्र) में स्थित है।

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के मालिक कोण हैं ?

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के मालिक या Managing Director & CEO Mr. Uday Kotak (श्री. उदय कोटक ) जी है।

 

  • कोण है उदय कोटक ?

उदय कोटक एक बहुत बडे बँकर है ! कोटक महिंद्रा बैंक को आज जो मुकाम हासील हैं उसका श्रेय उदय कोटक की कडी मेहनत को जाता है… उदय कोटक जी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के प्रबंध निदेशक हैं!

 

  • उदय कोटक ने क्यु छोडा क्रिकेटर करियर ?

आप को पता ही होगा की उदय कोटक जी को क्रिकेट काफी पसंद था और वह अपना करियर भी क्रिकेट में ही करना चाहते थे। उदय कोटक को बचपन से ही क्रिकेट खेल मे रुची थी… वो अपना करियर क्रिकेट में करना चाहते थे ! मगर एक दिन खेलते वक्त बॉल उनके सिर पे लगणे की वजह वो चोटील हुये उसके बाद उदय जी ने क्रिकेट से दुरी बना ली और बँकिंग मे अपना करियर शुरू किया.जो काफी successful साबित हुआ।

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक में आप अकाउंट कैसें खोल सकते हैं ?

दोस्तों आप अगर कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हो तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कोटक बैंक में अकाउंट खोल सकते हो

  1. कोटक महिंद्रा बैंक में ऑफलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको आपके नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक में आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर जाना होगा जहाँ कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारी आप का अकाउंट खोल देंगे।
  2. कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आप के पास दो तरीके है एक तो kotak Mahindra bank के official वेबसाइट पर जाकर खोल सकते हो। अगर आप फ्री में कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट खोलना चाहते हो तो आप आसानी से आप के मोबाइल में Kotak Mahindra Bank का 811 ऍप डाउनलोड कर के आप अपना kotak Mahindra bank का अकाउंट खोल सकते हो।

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक में हम कितनी राशी (पैसा) जमा कर सकते हैं ?

कोटक महिंद्रा बैंक का जो सेविंग अकाउंट हैं उसमें हम हर महिने 20 हजार रुपये तक का लेन देन कर सकते हैं ! और अकाउंट में जादा से जादा 1 लाख रुपये जमा कर सकते हैं…! और अगर आप कोटक 811 का अकाउंट खोलते हो तो उसमें आप को पैसे रखने की कुछ मर्यादा होती है।

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक कितना ऋण (लोन) दे सकती हैं ?

कोटक महिंद्रा बैंक आप को 25 लाख रुपये तक का ऋण (लोन) दे सकती हैं.यह लोन कर्मचारी पेशा वाले लोंगो के लिए तुरंत मिल जाता है। और अगर आप का कोई बिज़नेस हो तो आप ITR के सहारे भी लोन ले सकते हो।

 

इसे भी पढ़े :- क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?

इसे भी पढ़े :- 1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा ?

 

  •  कोटक महिंद्रा बैंक का सैलरी अकाउंट कैसा हैं ?

कोटक महिंद्रा बैंक का सॅलरी अकाउंट बोहोत पारदर्शक व्यवहार प्रधान करता हैं.कोटक महिंद्रा बैंक सॅलरी अकाउंट को बैंक कॉर्पोरेट वेतन खातो जैसे विकल्प देता हैं… और आसन फ़ंड  ट्रासफर आदि सुविधा देता हैं… इसलिए कोकट महिंद्रा बैंक का सॅलरी अकाउंट बोहोत अच्छा हैं.

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड का आवेदन कैसें करे ?

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिय बैंक की Official Website पे आवेदन फॉर्म मे जरुरी जाणकारी भर के वो सबमिट कर के हमे आवेदन कर सकते हैं…21 दिनो के अंदर- अंदर क्रेडिट कार्ड हमारे ऑफिस या घर के पते वर जो पता हमे दिया हैं उसपे मिल सकता हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने बाद आप अगर अच्छे transaction करते हो तो आप को आसानी से क्रेडिट कार्ड की ऑफर आ जाती है जिसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर के क्रेडिट कार्ड ले सकते हो। अगर आप का सिविल स्कोर कम है जिसकी वजह से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा हो तो कोटक महिंद्रा बैंक के FD Against क्रेडिट कार्ड के फैसिलिटी का इस्तेमाल कर के आप आसानी से क्रेडिट कार्ड ले सकते हो।

 

  • कोटक महिंद्रा बैंक की क्रेडिट कार्ड की स्थिती अपने फोन पे कैसें देखे ?

आप अपने फोन द्वारा SMS से कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के अँप्लिकेशन की स्थिती (Status) की पुरी जानकरी ले सकते हैं ! मगर उसके लिए आपको  5676788 या फिर 9971056767 इस नंबर पर ‘KCCAPP’ लिखकर SMS भेजना होगा ! इससे आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन की क्या स्थिती है यह आसानी से जान सकते हैं.

 

  • कोटक महिंद्रा बैंकका कस्टमर केयर नंबर क्या हैं ?

दोस्तों देखा जाये तो कोटक बैंक की सुविधा इतनी अच्छी है की आप को कस्टमर केयर से बात करने की जरुरत ही नहीं पड़ती है। पर अगर किसी वजह से आप को कोटक महिंद्रा बैंक के सर्विस के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप 1860-266-2666 इस नंबर पे (24×7) में कभी भी कॉल कर सकते हो।

 

  • कोटक महिंद्रा बैंकके जीरो (0) बैलेंस अकाउंट के क्या क्या फायदे होते हैं ?

कोटक महिंद्रा बैंक का जो जीरो (0) बैलेंस अकाउंट है जिसे आप 811 का अकाउंट भी कहते है। अगर आप kotak811 का फ्री वाला अकाउंट खोलते हो तो आप को कही सारी सर्विसेस मिलती है। kotak811 App से हमे तुरंत निःशुल्क व्हिज्युअल डेबिट कार्ड मिलता हैं ,अगर आप फिजिकल डेबिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हो तो आप १९९ रूपये का शुल्क भर कर प्राप्त कर सकते हो। जिसका इस्तेमाल आप अपने डेली लाइफ में आसानी से कर सकते हो साथ ही आप इस से इंटरनेशनल transaction भी आसानी से कर सकते हो। कोटक महिंद्रा बैंक अपने फ्री अकाउंट में भी पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं देता है।

 

भारतीय सरकारी बैंको की कुछ जानकारी

जैसे हमने अभी तक कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है  जैसे Kotak Mahindra bank sarkari hai ya private | कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट ? उसी तरह हम आप को भारतीय सरकारी बैंको के बारे में भी कुछ जानकारी देनेवाले है।

 

  • भारत में कुल कितने सरकारी बैंक हैं ?

सभी सरकारी बैंको के विलीनीकरण के बाद अभी के समय में भारत मे कुल 12 सरकारी बैंक हैं. जिनके बारे में सब जानकारी जैसे सरकारी बैंको के नाम और उनकी स्थापना तिथि और स्थान सब की जानकारी हमने आप को निचे दी है।

  1. पंजाब नॅशनल बैंक (1908 नई दिल्ली)
  2. इंडियन बैंक (1907 चेन्नई)
  3. भारतीय स्टेट बैंक (1955 मुंबई)
  4. केनरा बैंक (1906 बैंगलोर)
  5. युनियन बैंक ऑफ इंडिया (1919 मुंबई)
  6. इंडियन ओवरसीज़ बैंक (1945 चेन्नई)
  7. युको बैंक (1943 कोलकाता)
  8. पंजाब अँड सिंध बैंक (1894 नई दिल्ली)
  9. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (1935 पुणे)
  10. बैंक ऑफ इंडिया (1906 मुंबई)
  11. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (1906 मुंबई)
  12. बँक ऑफ बडोदा (1908  बडोदा , गुजरात)

 

भारतीय निजी बैंको की कुछ जानकारी

अब हमने Kotak Mahindra bank sarkari hai ya private | कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट ? यह तो देख लिया है साथ ही हमने भारतीय सरकारी बैंको के बारे में भी सारी जानकारी हासिल की है। अब हम भारतीय निजी बैंको की भी कुछ जानकारी प्राप्त करने वाले है जिसके लिए आप को यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।

 

  • भारत में कुल कितने निजी बैंक हैं ?

दोस्तों भारत में कितने और कौनसे निजी बैंक है इसके बारे में लोगो को पता नहीं चलता है इसलिए आज हम ने आपको इस आर्टिकल में निजी बैंक कितनी और कौनसी है और कब और कहा से शुरू हुयी उसकी सारी जानकारी दी है। भारत मे कुल 21 निजी बैंक हैं जिनकी जानकारी आप को निचे मिल जाएगी।

  1. एसिक्स बैंक ( 1993 मुंबई)
  2. बंधन बैंक (2013 कोलकाता)
  3. सिएसबी CSB बैंक ( 1920 त्रिशुरा केरळ)
  4. सिटी युनियन बैंक (1904 मुंबई)
  5. डीसीवी बैंक (1903 मुंबई)
  6. धनलक्ष्मी बैंक ( 1927 मुंबई)
  7. फेडरल बैंक (1931 अलुवा , केरळ)
  8. HDFC बैंक (1994 मुंबई)
  9. ICICI बैंक (1994 मुंबई)
  10. एंडसइंड बैंक (1964 मुंबई)
  11. IDFC फर्स्ट बैंक (2015 मुंबई)
  12. जम्मू अँड काश्मिर बैंक (1958 श्रीनगर)
  13. कर्नाटक बैंक (1924 मैगलूर, कर्नाटक)
  14. कोटक महिंद्रा बैंक (2003 मुंबई)
  15. IDBI बैंक (1964 मुंबई)
  16. नैनिताल बैंक (1922 नैनिताल , उत्तराखंड)
  17. RBL बैंक (1943 मुंबई)
  18. यस बैंक (2004 मुंबई)
  19. सिटी युनियन बैंक (1930 मुंबई)
  20. करुर वैश्य बैंक (1996 करूर , तामिळनाडू)
  21. तामिळनाडू मकेंटाल बैंक (1921 तामिळनाडू)

दोस्तों आशा करते है आप को हमारा आज का आर्टिकल Kotak Mahindra bank sarkari hai ya private | कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट ? यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमरे वेबसाइट Blog24.org को विजिट कीजिये।

error: Content is protected !!