Best Career Option 12th ke baad police kaise bane | 12वीं के बाद पुलिस कैसे बने

Best Career Option 12th ke baad police kaise bane

Table of Contents

Best Career Option 12th ke baad police kaise bane :  दोस्तों आपके मन में भी ये  सवाल आ रहे हैं कि 12th ke baad police kaise bane [how to become police after 12th] ,  बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो अपना 12वीं  Complate करने के बाद , कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर. लेकिन उनमें से कुछ ऐसे स्टूडेंट होते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं जो पुलिस बनना चाहते हैं ।

दोस्तों पुलिस बनना अपने आप में एक बहुत बड़ा गर्व की बात है. पुलिस तो हर कोई स्टूडेंट बनना चाहता है लेकिन उन्हें पता नहीं होता है इसीलिए 12वीं के बाद police कैसे बनते हैं. यहां तक कि कुछ स्टूडेंट को यह भी पता नहीं होता कि पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए . दोस्तों आज के इस आर्टिकल आप जानेंगे कि 12वीं के बाद पुलिस कैसे बने ,  पुलिस की सैलरी कितनी होती है पुलिस बनने के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट क्या होती है । Best Career Option 12th ke baad police kaise bane

Best Career Option 12th ke baad police kaise bane

Best Career Option 12th ke baad police kaise bane

पुलिस बनने के लिए योग्यता  

दोस्तों अगर आपको 12वीं के बाद पुलिस बनना है तो आपकी Minimum Qualification 12th पास होना ही चाहिए तब जाकर आप 12वीं के बाद पुलिस बन सकते है।  दोस्तों अगर आपको 12वीं के बाद पुलिस बनना है तो सिर्फ आप Constable की पद मिलगा। अगर आपको IPS , SI जैसे बड़े पोस्ट में जाना है तो आपकी ग्रेजुएशन होना जरुरी है ।

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  • Candidate को भारत का नागरिक होना चाहिए
  • Candidate को  12th पास होना चाहिए किसी भी Stream में

पुलिस बनने के लिए उम्र

दोस्तों अगर आप के बाद पुलिस अफसर बनना चाहते है तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाइये और अधिकतम आयु सिमा वर्ग 27 वर्ष होता है। हलाकि बहुत सरे राज्य में अलग होता है।

Your read also :-

पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता  Height

दोस्तों आपको बता दे की physical Qualification हर राज्य के के लिए अलग अलग होती है , लेकिन ज्यादा अंतर नहीं होता है , अगर आप जनरल कैटेगरी के पुरुष है तो आपको हाइट 168 cm  होना चाहिए। अगर आप SC / ST / OBC  कैटेगरी के है तो आपकी हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होना चाहिए ।  अगर आप जनरल केटेगरी के महिला है तो आपकी हाइट 160cm अगर आप SC / ST / OBC केटेगरी के महिलाओ के लिए 157 cm होना चाहिए।  [Best Career Option 12th ke baad police kaise bane]

पुलिस बनने के लिए Selection कैसे होता है 

दोस्तों अगर आप 12वीं के बाद पुलिस बनना चाहते है और आपकी Qualification 12th और आपकी फिजिकल क्वालिफिकेशन ठीक है तो सबसे मुश्किल तो स्टूडेंट के लिए पुलिस का एग्जाम पास करना कठिन होता है । दोस्तों जैसे ही आप पुलिस की फॉर्म भरते है तो आपको इसकी पढाई पर बहुत ध्यान देना होगा तब जाकर आप पुलिस की एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे हलाकि यह एग्जाम ज्यादा कठिन नहीं होता है।  [Best Career Option 12th ke baad police kaise bane]

Written Examination :- दोस्तों जैसे ही आप फॉर्म डालते है और आपका एग्जाम स्टार्ट होता है तो आपको यह एग्जाम पास करना होगा तब जाकर आप पुलिस कांस्टेबल बन पाएंगे । जैसे ही आप यह एग्जाम पास करते है तो इसके बाद आपकी फिजिकल टेस्ट लिया जाता है।
Physical Test :- जैसे ही आप एग्जाम पास कर लेते है तो आपको एक और प्रक्रिया से गुजरना पढता है जिसमे आपको फिजिकल टेस्ट देना पढता है। और जब आप फिजिकल क्वालिफिकेशन पास कर लेते है तो आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है फिर आती है सबसे बढ़ी परीक्षा जिसमे आपकी मेडिकल टेस्ट किया जाता है इसमें आपकी आंख कान नाक खून की जाँच किया जाता है। फिर आपकी Constable पद में तैनात कर दिया जाता है। Best Career Option 12th ke baad police kaise bane

पुलिस Constable की सैलरी 

दोस्तों पुलिस Constable की सैलरी ग्रैड पाय को जोड़ कर 20 से 25 हजार महीने में मिलते है।

पुलिस बनने का syllabus

दोस्तों अगर आप भी पुलिस बनना चाहते हो तो आपको यह बात यद् रखनी होगी की हर एक स्टेट के लिए एग्जाम सिलेबस अलग होता है। में आपको यहाँ महाराष्ट्र पुलिस का सिलबस बतानेवाला हु अगर आप किसी और स्टेट से हो तो अपने स्टेट का सिलबस देख लेना। 

Maharashtra Police Exam Syllabus
Reasoning General Knowledge
Marathi Language English Language
  • भूगोल

    • महाराष्ट्राचा भूगोल
    • भारताचा भूगोल

    पंचायतराज

    • ग्रामप्रशासन
    • समिती व शिफारसी
    • घटनादुरूस्ती
    • ग्रामसभा व ग्रामपंचायत
    • ग्रामसेवक
    • पंचायत समिती
    • जिल्हा परिषद
    • मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO
    • गटविकास अधिकारी BDO
    • नगरपरिषद / नगरपालिका
    • महानगरपालिका
    • ग्रामीण मुलकी व पोलिस प्रशासन

    सामान्य विज्ञान

    • विविध शास्त्रे व त्यांचे अभ्यास विषय
    • शास्त्रीय उपकरणे व त्यांचा वापर
    • शोध व त्याचे जनक
    • शास्त्रीय उपकरणे व त्यांचे कार्य

    राज्यघटना 

    • भारताची राज्यघटना
    • राष्ट्रपती
    • लोकसभा
    • राज्यसभा
    • विधानसभा
    • विधानपरिषद
    • परिशिष्टे
    • मूलभूत कर्तव्ये
    • मूलभूत अधिकार
    • मार्गदर्शक तत्वे
    • राज्यपाल
    • मुख्यमंत्री
    • उपराष्ट्रपती
    • पंतप्रधान
    • संसद

    इतिहास

    • 1857 चा उठाव
    • भारताचे व्हाईसरॉय
    • समाजसुधारक
    • राष्ट्रीय सभा
    • भारतीय स्वतंत्र लढा
    • ऑगस्ट घोषणा व वैयक्तिक सत्याग्रहाची चळवळ
    • 1909 कायदा
    • 1919 कायदा
    • 1935 कायदा
    • हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी

    सामान्य ज्ञान

    • विकास योजना –
    • संपूर्ण विकास योजना
    • पुरस्कार –
    • महाराष्ट्रचे पुरस्कार
    • राष्ट्रीय पुरस्कार
    • शौर्य पुरस्कार
    • खेळासंबधी पुरस्कार
    • आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
    क्रीडा
    • खेळ व खेळाशी संबंधित चषक
    • प्रमुख देश व त्यांचे राष्ट्रीय खेळ
    • खेळ व खेळाडूंची संख्या
    • खेळाचे मैदान व ठिकाण
    • खेळसंबंधी चिन्हे व प्रतीके
    • महत्वाच्या स्पर्धा व ठिकाणे
    • आशियाई स्पर्धा
    • राष्ट्रकुल स्पर्धा
    • क्रिकेट स्पर्धा

    बुद्धिमत्ता चाचणी

    • संख्या मालिका
    • अक्षर मालिका
    • व्हेन आकृत्यावर आधारित प्रश्न
    • सांकेतिक भाषा
    • सांकेतिक लिपि
    • दिशावर आधारित प्रश्न
    • नाते संबध
    • घड्याळावर आधारित प्रश्न
    • तर्कावर आधारित प्रश्न

    मराठी

    • समानार्थी शब्द
    • विरुद्धर्थी शब्द
    • अलंकारिक शब्द
    • लिंग
    • वचन
    • संधि
    • मराठी वर्णमाला
    • नाम
    • सर्वनाम
    • विशेषण
    • क्रियापद
    • काळ
    • प्रयोग
    • समास
    • वाक्प्रचार
    • म्हणी

    गणित

    • संख्या व संख्याचे प्रकार
    • बेरीज, वजाबाकी, गुणाकार, भागाकर
    • कसोट्या
    • पूर्णाक व त्याचे प्रकार
    • अपूर्णांक व त्याचे प्रकार
    • म.सा.वी आणि ल.सा.वी.
    • वर्ग व वर्गमूळ
    • घन व घनमूळ
    • शेकडेवारी
    • भागीदारी
    • गुणोत्तर व प्रमाण
    • सरासरी
    • काळ, काम, वेग
    • दशमान पद्धती
    • नफा-तोटा
    • सरळव्याज व चक्रवाढ व्याज
    • घड्याळावर आधारित प्रश्न
    • घातांक व त्याचे नियम

Your read also :-

 

पुलिस बनने के लिए क्या क्या चाहिए?

दोस्तों हर किसी का सपना होता है की उसे एक अच्छी नौकरी मिले और कुछ लोग तो इस तरह वर्दी के दीवाने होते है की वह अच्छी अच्छी नौकरिया छोड़कर सिर्फ पुलिस ही बनना चाहते होते है। पुलिस बनने के लिए आपको पुलिस की परीक्षा पास करनी होती है जो स्टेट गवर्नमेंट की और से ली जाती है। जिसमे आपको फिजिकल और written ऐसे २ exams में पास होना होता है जिसके बाद आप पुलिस बन जाते हो।

12वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें?

हर एक स्टेट में पुलिस बनने के लिए आपको १२ वी पास होना जरुरी होता है। 12वीं के बाद पुलिस की तैयारी के लिए आपको पुलिस exam का syllabus देख लेना होगा। पुलिस की exam में आपको आपके स्टेट से रिलेटेड हिस्ट्री,जियोग्राफी और जनरल knowledge ,गणित जैसे विषयो की पढाई करनी होती है।

पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट?

पुलिस बनने के लिए आपको कही सब्जेक्ट की तैयारी करनी होती है जिसमे मुख्यता १० तक हमने स्कूल में जो पढ़ा है वही सब्जेक्ट होते है जैसे की गणित ,ग्रामर ,हिस्ट्री ,भूगोल आपको इन सब की एक ही किताब मिल जाएगी।

पुलिस की दौड़ कितने मिनट की होती है?

पुलिस भर्ती नियमों में सरकार ने फिर बदलाव किया है। फिजिकल अब रिटन टेस्ट के बाद होगा। पुरुषों के लिए 25 मिनट में 5 किलोमीटर की जगह अब 11 मिनट में 2.5 किमी की दौड़ होगी। महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में एक किमी और भूतपूर्व सैनिकों को 4 मिनट में एक किमी की दूरी तय करनी होगी।

पुलिस बनने के लिए Education Qualification  क्या होनी चाहिए । 

12th Pass.

पुलिस बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए । 

18 Years.

पुलिस Constable की सैलरी कितनी होती है। 

20-25 हजार 

error: Content is protected !!