Hanuman Chalisa |श्री हनुमान चालीसा
Hanuman Chalisa (श्री हनुमान चालीसा) श्री हनुमान जी जो भगवान शिव जी के ही अंश है और प्रभु रामचंद्र जी के परम भक्त है आज हम उन्ही हनुमान जी की चालीसा देखने वाले है। हनुमान चालीसा एक स्तोत्र ही नहीं बल्कि कलियुग में दृष्टो से लढ़ने का पावन मंत्र है या यह कहु हनुमान चालीसा काली शक्तियों से लड़ने का अस्त्र है।
हर हिन्दू को हनुमान चालीसा आनी ही चाहिए ,बच्चे बच्चे के मुख से हमें हनुमान जी की प्रसंसा सुननी है हमें हनुमान चालीसा हर हिन्दू के घर में पहुचानी है यही हमारा उद्देश्य है।
यह भी पढ़ें
Hanuman Chalisa |श्री हनुमान चालीसा क्यों पढ़ी जाती है ?
Hanuman Chalisa |श्री हनुमान चालीसा कब पढ़नी चाहिए
- हनुमान चालीसा पढ़ने से बुरी शक्तियों जैसे बहुत प्रेत या कोई काला जादू जैसी चीजों से छुटकारा मिल जाता है।
- हनुमान चालीसा रोज सुबह ५ बजे पढ़ने से बच्चो की बौद्धिक क्षमता बढ़ जाती है।
- अगर किसी व्यक्ति पर शनिदेव का संकट छाया है तो उस व्यक्ति का हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। इसस उसके जीवन में शांति आती है।कहा जाता है की श्री हनुमान जी के भक्तो को शनिदेव की छाया का अधिक प्रभाव नहीं पढता है।
- हनुमान जी को भी गणेश जी की तरह संकटमोचन कहा जाता है अगर कोई संकट आपके सामने आये तो हनुमान चालिसा पढ़कर उस संकट को भगवान् संकटमोचन हनुमान जी पर छोड़ दे।
- सुरक्षित यात्रा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें। इससे लाभ मिलता है और भय नहीं लगता है।
#HanumanChalisa #HanumanChalisainhindi #hindihanumanchalisa #hanumanchalisa #HanumanChalisalyrics #हनुमानचालीसाहिंदीमें
Shrikant Vadnere is the chief Digital Marketing Expert and the Founder of Blog24.org,studyjobline.blog24.org and phyxzn.com He has a very deep Interest in all technology and Business related topics what so ever.