Cough Treatment खांसी रोग परिचय, लक्षण एवं कारण

इसलिए डरिये मत और अभी अपने खासी का इलाज करे।
Types of Cough खाँसी के प्रकार
सूखी खांसी (Dry cough) – दोस्तों आप सभी को कभी ना कभी तो खाँसी हुयी ही होगी पर क्या आप जानते हो की खाँसी के भी टाइप्स होते है। तो अगर फिर कभी आपको खाँसी हो तो आप तुरंत समझ जाओगे की आपको कौनसे टाइप्स की खाँसी है। और आप जल्द ही अपने खाँसी पर दवाइया ले लोगे। तो चलिए देखते है Types of Cough .
सूखी खांसी (Dry cough) रोग परिचय, लक्षण एवं कारणImage Credit:- economictimes
मोटेतौर पर खाँसी Cough 3 प्रकार की हुआ करती है।
- सूखी खाँसी :-इस खाँसी में बलगम नहीं निकलता। बहुत ज्यादा खाँसने
पर थोड़ा सा ही बलगम निकल पाता है इस कारण रोगी की छाती में जकड़ाहट, महसूस होती है, ऐसी खाँसी दमा, न्यूमोनियां, तपेदिक, ब्रोंकाइटिस और प्लूरिसी की प्रथम अवस्था में आती है।
- बलगमी खाँसी :- इस खाँसी में बलगम जरा सा खाँसने पर आराम से
तथा अधिक मात्रा में निकलता है। अधिक बलगम का निकलना अच्छा नहीं होता है। ऐसी खाँसी बढ़ी हुई ब्रोंकाइटिस (श्वास नलिका प्रादाह) तथा तपेदिक की निशानी मानी जाती है।
- दौरे के रूप में आने वाली खाँसी :-काली (कुकुर) खाँसी में होता है।
इस आर्टिकल में आपको निचे दिए गए सभी विषयो के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।
- सूखी खांसी के लक्षण ?
- सूखी खांसी किस कारन से होती है ?
- सूखी खांसी के घरेलू उपाय ?
- एसिडिटी (Acidity) या आम्लपित्त कारण और घरेलू उपाय
- DIABETES MELLITYS- मधुमेह क्या है? कैसे होता है? क्या लक्षण हैं? कैसे बचें?
- डायरिया या अतिसार (दस्त – DIARRHEA) लक्षण,कारण और घरेलू उपचार
- Marathi Status For Whats App-व्हाट्सअप मराठी स्टेटस
- आध्मान,अफारा (FLATULENCE) कारण और उपचार.
Dry Cough Treatment सूखी खांसी रोग उपचार
Dry Cough सूखी खांसी नाशक कुछ घरेलू उपचार
- साधारण खांसी में अदरक का रस निकालकर उसमें थोड़ा शहद तथा जरा सा काला नमक भी मिलाकर चाटें। लाभकारी योग है।
- साफ की हुई अजवायन 1 ग्राम नित्य रात्रि के समय पान के बीड़े में रखकर खाने से खांसी में लाभ मिलता है।
- क्षय रोग के रोगी को यदि खाँसी के कारण निद्रा न आती हो तो शाम के समय अफीम % रत्ती को मुनक्का में भरकर निगलवा देने से रात्रि में शान्ति की नींद आती है तथा खाँसी भी बार-बार नहीं उठती है।
- छिलके सहित अखरोट की भस्म कर इसे एक ग्राम-सात ग्राम शहद में मिला कर चटाने से खांसी में लाभ होता है।
- पान के रस को शहद के साथ चटाने से बच्चों की खाँसी में बहुत लाभ होता है।
- फुलाये हुए सुहागा को (2 रत्ती की मात्रामें) थोड़े से दूध के साथ चटाने से बच्चों की खाँसी में बहुत लाभ होता है।
- दूध 250 ग्राम, पानी 125 ग्राम, हल्दी की एक गाँठ का चूर्ण तथा गुड़ आवश्यकतानुसार लेकर सभी को एक बर्तन में डालकर औटावें और जब औटते-औटते मात्र दूध बचे, पानी जल जाये तो उतार लें तथा छानकर खाँसी के रोगी को गुनगुना-2 पिला दें। परीक्षित प्रयोग है। खाँसी के रोगी को निश्चित आराम मिलेगा।
- दो लौंग (गरम मसाले वाली) को तवे पर भूनकर (गरम तवे पर लौंग 1 मिनट में ही फूल कर मोटी नजर आयेगी, तभी उतार लें) तथा पीसकर 1 चम्मच दूध में मिलाकर गुनगुना कर बच्चों को सोते समय पिला देने से खाँसी से छुटकारा मिल जाता है।
- काली मिर्च कूट पीसकर कपड़छन करके रखलें। इसे 2 से 4 ग्रेन तक शहद में मिलाकर प्रतिदिन दो बार चटायें। खाँसी समाप्त हो जायेगी।
NOTE:- किसी भी दवाई को या नुस्के को आजमाने से पहले किसी वैद्य या डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
#सूखीखांसी #Drycough
Shrikant Vadnere is the chief Digital Marketing Expert and the Founder of Blog24.org,studyjobline.blog24.org and phyxzn.com He has a very deep Interest in all technology and Business related topics what so ever.