New business ideas in hindi 2021

क्या आप भी अपना कोई छोटा सा बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है। अगर आपको बिज़नेस करना है तो , क्या आपको इस सोच में आपको क्या बिज़नेस करना चाहिए। तो हम आपको New business ideas in hindi 2021 बताने वाले है, जो की आने वाले समय में बहुत ही अच्छा ग्रोथ कर पाए। दोस्तों अगर आप भी अच्छी तरह से इस बिज़नेस को करते है धीरे से आप बिज़नेस से लाखो रुपये तक कमा सकते है।

New business ideas in hindi 2021

New business ideas in hindi 2021

1. General Store

प्रतिदिन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है। इसमें आप Soaps And Shampoos, Beauty Products, Stationaries आदि रख सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको न तो ज्यादा लगत की जरूरत है और नहीं किसी बड़ी जगह की। इस व्ययसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं। इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं ।

2. Sport Trainer

*New business ideas in hindi 2021* :- आज प्रत्येक युवा के मन में ये विचार जरूर रहता है , मैं भी बड़ा होकर क्रिकेटर , फुटबॉलर etc. जैसे खिलाडी बनूँगा। आज सभी के माता-पिता चाहते हैं. की उनके बच्चे अच्छी खिलाडी बने और अच्छा नाम कमाए इसलिए वह अपने बच्चो को छोटे से ही खेल अकादमी शामिल कर देते है तो आपको किसी स्पोर्ट्स के बारे में अच्छे से तो आप एक पर्सनल कोच बनकर स्पोर्ट्स अकादमी शुरू कर सकते है।




आपको यह भी पढ़ना चाहिए :-

इसके अंदर आप थोड़ी Investment के साथ अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.और यदि आप किसी स्पोर्ट्स कीअच्छी ट्रेनिंगडे सकते है. तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि बहुत से कोच आज बहुत ही ज्यादा फीस के साथ स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देते हैं. और आज सभी एक अच्छे कोच की ही तलास करते है।

3. Driving School

*New business ideas in hindi 2021* :- ड्राइविंग स्कूल एक एवरग्रीन बिज़नेस कहलाता है, क्यूंकि आज दुनिया भर की संख्या तेज़ी से बढ़ती ही जा रही है, और लोग ज्यादा से ज्यादा कार लेते जा रहे है और कार सीखना चाहते हैं. यदि आप के पास थोड़े से पैसे है. और आप अच्छी जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप एक कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर सकते हैं ।

उसके लिए आपको 2 से 3 कार और एक अच्छे ड्रिवेरो की टीम की जरुरत पड़ेगी जिस से आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. और यह एक ऐसा बिज़नेस हो गया  है एक बार स्टार्ट होने पर अच्छा चलता है क्यूंकि दुनिया भर में करो की ख़रीदारी भी बढ़ रही है। कारों की संख्या कम नहीं ज्यादा ही होती है , और सिखने वालों की संख्या भी दिन भर बढ़ती जा रही है । यह Business बहुत ही अच्छा चलेगा। *New business ideas in hindi 2021*

4. Product Selling

*New business ideas in hindi 2021* :- यदि आप के अंदर एक अच्छी डीलिंग स्किल्स है आप पुराने प्रोडक्ट सेल्लिंग का बिज़नस कर सकते है.क्यूंकि बहुत सारे लोग पुराने सामान को बेचते हैं और बहुत से उसको खरीदने वाले भी मिलते हैं .तो आप पुराने सामान के खरीद और बेचने का बिज़नेस कर सकते है।

इसके अंदर आप पहले थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके अच्छे सेकंड हैंड प्रोडक्ट खरीद के उनको अच्छी कीमत पर भेज सकते हैं. जैसे आप को अच्छा प्रॉफिट होगा. और यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है और धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है.क्योकि कुछ लोगो के पास इतने पैसे नहीं होता है कि मार्किट से नया सामान खरीद सके के और कुछ लोग हाई क्लास होते हैं. जो सामान सा पुराना होती है.




5. Real State Agent

*New business ideas in hindi 2021* :- आज Real Estate Business कुछ पॉपुलर बिज़नेस में से एक है. क्योंकि आज क्यूंकि सभी को घर की जरुरत और घर खरीदनेहो या घर किराये पे लेना हो सभी रियल एस्टेट एजेंट के पास जाते है. क्योंकि रियल एस्टेट एजेंट को बहुत सी जानकारी होती है

और रियल एस्टेट एजेंट घर और फ्लैट को कोई खरीदता है या बचता है दोनों से कमिशन लेता है. तो यदि आपको रियल एस्टेट बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी है तोह आप रियल एस्टेट एजेंट बन सकते हैं.उसके अंदर आपको अच्छा कमीशन मिलता है यह आप अच्छी डीलिंग करवाते है.

6. Second Hand Car  Sell

*New business ideas in hindi 2021* :- Second hand car selling यह बिज़नेस आपके लिए बहुत ही अच्छी बिज़नेस है। लेकिन आपको यह बिज़नेस करने के लिए आपको पैसे खर्च करना होगा। आपको यह बिज़नेस में आपकी बहुत ही अच्छी कमाई होगी। लेकिन इसके के लिए लोगो के साथ अच्छी बेवहार के साथ मार्केटिंग की अच्छी Skill होना चाहिए। तभी आप कम कितम में कार को लेकर आप दुगने दामों में कार को अच्छी से Modify करके Sell कर पाएंगे। जिससे आपको अच्छी रकम भी मिलेगा। आपको थोड़ा सा जगह ही जरूरत होगी कार रखने के लिए।

7. Photography Business

*New business ideas in hindi 2021* :- यह बहुत ही ट्रेंडिंग बिज़नेस है। और आने वाले सयम में यह बिज़नेस बहुत ही तेज़ी से बढ़ेगी। क्योकि आज के समय में एक बच्चे का जन्म होता है उनका भी फोटो लेना अब बहुत ही जरुरी होगयी। एक छोटे से बच्चे से लेकर एक बुजुर्ग तक को फोटो खिचवाने का सौक होते है। लेकिन यह बिज़नेस के लिए आपको फोटोग्राफी की अच्छी नॉलेज और अच्छी स्किल होना चाहिए। तभी आप लोगो की अच्छी तस्वीर ले सकेंगे। और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास तसवीर खिचवाने के लिए आएंगे। और आपकी अच्छी कमाई होगी।

8. Wedding Planner

*New business ideas in hindi 2021* :- सादी को अच्छी व सफलता पूर्वक मानाने के लिए आपको सबसे पहले इन्विटेशन से लेकर विदाई तक का प्लान अच्छे से होना चाहिए , तभी किसी की शादी अच्छी से सफलता पूर्वक होगा। लेकिन आपको इसके लिए बहुत से अच्छे अनुभव वाले लोगो की जरूरत होगी , जिससे आप शादी में अच्छी सजावट को अच्छी से कर पाएंगे। अगर आपको लगता है आप भी वेडिंग पलनर के रूप में बिज़नेस करना चाहते है, आपके पास अच्छे अनुभवी लोगो की टीम होनी चाहिए।

9. Security Agency

Security Agecy कंपनी खोलना इनकम का बहुत ही अच्छा तरीका है। क्योकि जो लोग अपनी फॅमिली और अपनी किसी भी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट चीजों के लिए पैसे खर्च भी करते है। इसके लिए आपको कुछ लोगो का टीम होना चाहिए , जिसे जरूत के अनुसार कही भी भेज सकते है। जिसके लिए आपको अच्छी रकम भी दिए जायेंगे।

10. Jewellery Design

*New business ideas in hindi 2021* :-  ज्वेलरी पहनना किसे पसंद नहीं है। आज के समय हर व्यक्ति कुछ न कुछ जीवेलरी पहनते है और सबसे ज्यादा महिलाये। अगर आपके पास थोड़ा इन्वेस्टमेंट करने लिए पैसे है , तो आप यह बिज़नेस कर सकते है। आज के समय पूरी तरह से फैशन वाले और अच्छे डिज़ाइन वाले प्रोडक्ट ही बाजार में ज्यादा चलती है, अगर आप डेसिंग करने में अच्छी पकड़ है , तो आपको यह बिज़नेस करना चाहिए।





error: Content is protected !!