Top network marketing companies in india 2021

Top network marketing companies in india 2021 :-  क्या आप भी नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहते है नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय में हर व्यक्ति करना चाहते है क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा बहुत है क्या आप भी Top network marketing companies in india 2021  में ढूंढ रहे है और नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करके अच्छा खासा पैसा कामना चाहते है। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है ? आपको नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करने से पहले आपको नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है ये जानना होगा ? आप हमारे साथ अंतिम तक बने रहिये आपको निचे नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है ? समझाया गया है।

दोस्तों वैसे तो इंडिया में बहुत MLM कम्पनीज है लेकिन 2021 में कौन से कम्पनीज ग्रो करेगी ये सब आपको बताने वाले। नेटवर्क मार्केटिंग की खास बात यह है की आपको नेटवर्क मार्केटिंग या MLM में ज्वाइन करने के लिए कोई भी Education Qualificatin जरुरी नहीं होती है । चलिए फ्रेंड्स आपको Top network marketing companies in india 2021 , Best Direct selling companies in India ,Top 10 MLM Company, Top 10 Best Direct Selling company in 2021,बताते है आशा करते है आपको पसंद आये तो अपने सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे।

Top network marketing companies in india 2021

Network Marketing क्या होता है ? 

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना होता है और उस सेल किये गए प्रोडक्ट का एक फिक्स कमीशन रेट भी मिलता है , और जैसे ही आप किसी व्यक्ति को उस कंपनी के साथ ज्वाइन करते है उसका भी आपको कमिशन मिलता है। और आपके द्वारा ज्वाइन किये गए व्यक्ति कोई भी प्रोडक्ट सेल करता है तो सेल किये गए प्रोडक्ट का कमीशन आपको भी मिलेगा। अब चलिए दोस्तों आपको बताते है  Top network marketing companies in india 2021 , Best Direct selling companies in India.

Top Network marketing companies in india 2021

1. Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited

2013 में स्थापित हुयी Mi Lifestyle Marketing Global Private limites भारतीय कमपनी बहुत अच्छी डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनीज में से एक है। और यह कमपनी Ministry Of Ayush से Approved है इस कमपनी के अंतर्गत 200 प्रोडक्ट का सेल होता है। यह कंपनी सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग और मलम कमपनीज़ है। आप इस कमपनीज़ के साथ ज्वाइन होकर अच्छी इनकम कर सकते है।  Top network marketing companies in india 2021
Related Post :- 
इस कमपनी को Direct selling की १९वर्ष का अनुभव है जो लगातार अपने अनुभव का उपयोग करके आगे बढ़ते जा रहे है। इस कंपनी के सालाना Turnover  1500cr. है।  More Details about comapany – click

2. Forever Living Products

इस कंपनी की स्थापना 1978 में हुआ था। यह कमपनी एक Multi-Level-Marketing कंपनी है जो Scotland, Arizona में स्थित है। यह कंपनी की Aloe Vera Based Drink , Cosmetic , Nutritional जैसे प्रोडक्ट उत्पादन और बेचती है। इस कंपनी १५० अलग अलग प्रोडक्ट का सेलिंग करती है। More Details about comapany – click

3. Amway – Best Direct selling company in india 

यह एक अमेरिकन कंपनी है जो Multi-level-Marketing के Business Module का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट को सेल करती है , यह कंपनी हेल्थ , होम केयर , ब्यूटी , जैसे अलग अलग प्रोडक्ट सेल करती है।

यह कंपनी २०० अलग अलग प्रोडक्ट उत्पादन करती है और सेलिंग करती है। इस कंपनी के 2015 में टर्नओवर 9.5 billion USD था

Related Post :- 

4. Vestige – Best MLM company

यह कंपनी भारत में बहुत ही प्रसिद्ध नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस कंपनी को लगभग हर व्यक्ति अच्छी तरीके से जानती है। जो पुरे इंडिया में 2004 से निरन्तर रूप से नेटवर्क मार्केटिंग के टॉप लिस्ट में अपना नाम बरक़रार रखा है। यह बेस्ट डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।

वेस्टीज कंपनी 200 प्रोडक्ट का सेलिंग करते है दोस्तों अगर आप इस कंपनी के साथ अच्छे से काम करेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग सक्सेस जरूर हो जाओगे और आप लाखो की कमाई भी कर पाएंगे।

5. Safe & Secure Online Marketing Pvt. Ltd

इस कंपनी में एजुकेशन प्रोडक्ट , टेक्निकल प्रोडक्ट , बर्तन , आयुर्वेदिक प्रोडक्ट जैसे लगभग अलग अलग २०० प्रोडक्ट का उत्पादन करती है और बेचती है। यह कंपनी हर प्रकार से प्रोडक्ट का उत्पादन तथा बेचती है अगर आप भी इस कंपनी में ज्वाइन होना चाहते है तो नीचे वेबसाइट का लिंक दिया गया है , वहा से आप पूरी जानकारी लेकर आप इस कंपनी के साथ जुड़ सकते है।

Related Post :- 

#Top network marketing companies in india 2021#Best Direct selling companies in India#Top 10 MLM Company#Top 10 Best Direct Selling company in 2021

error: Content is protected !!